Current Affairs for Bank PO, Clerk, SSC, Railways and other competitive examination. Read current affairs June 2017 in Hindi at edujosh.com
- प्रधानमंत्री मोदी की स्पेन यात्रा के दौरान किस स्पेनिश संस्थान के साथ भारतीय विदेश सेवा संस्थान ने समझौता किया - डिप्लोमैटिक एकेडमी ऑफ स्पेन
- एशियाई विकास बैंक ने किस भारतीय बैंक के साथ सौर पैनल लगाए जाने हेतु 100 मिलियन डॉलर का समझौता किया – पंजाब नेशनल बैंक
- नासा ने वर्ष 2018 में जहाँ पर विश्व का पहला मिशन आरम्भ करने की घोषणा की- सूर्य
- हाल ही में किसे चीन में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - टेरी ब्रांस्टैंड
- मिजोरम में चक्रवाती तूफान के कारण लगातार बारिश और आंधी से कई मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्तो हो गए तथा बिजली आपूर्ति और संचार नेटवर्क में भी बाधा आई, इस तूफ़ान का क्या नाम है- मोरा
- अमूल ने चारा एकड़ आकलन के लिए किस संस्थान के साथ समझौता किया है- इसरो
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया. दोनों देशों के बीच यह कौन सा शिखर सम्मेलन है- 18वां
- प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पिछले 3 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने कितने देशों की यात्रा की है – 45
- हाल ही में बीसीसीआई के प्रशासक समिति पद से किसने इस्तीफा दे दिया- रामचंद्र गुहा
Post a comment