Current Affairs for Bank PO, Clerk, SSC, Railways and other competitive examination. Read current affairs June 2017 in Hindi at edujosh.com
- हाल ही में फिलीपिंस में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – जयदीप मजुमदार
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका को अलग करने की घोषणा की - पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता
- माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन की कंपनी एरोस्पेस द्वारा बनाये गये विश्व के सबसे बड़े विमान का नाम है – रॉक
- भारत और रूस के मध्य हुए पांच समझौतों के तहत भारत का के किस स्थान पर रूस द्वारा परमाणु उर्जा संयंत्र की ईकाई स्थापित करने में सहायता की जाएगी – कुडनकुलम
- हरियाणा राज्य सरकार ने हाल ही में किस मेट्रो लाइन परियोजना को स्वीकृति प्रदान की- दिल्ली से सोनीपत
- किस देश ने अमेरिका संचालित जीपीएस का पूरक उपग्रह सटीक ‘स्थिति निर्धारण प्रणाली’ हेतु लांच किया- जापान
- किस केंद्रीय मंत्री को डब्ल्यूएचओ द्वारा ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
- किस देश के विदेश मंत्री को यूएन महासभा का अगला अध्यक्ष चुना गया है- स्लोवाकिया
- भारतीय व्यापार सेवा अधिकारियों के ऑनलाइन व्यापार के लिए जो सेवा शुरू की गयी है- स्पैरो-आईटीएस
Post a comment