Current Affairs for IBPS, Bank PO, Clerk, SSC CGL, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs June 2017 in Hindi at edujosh.com
- किस देश की सरकार ने चीन की कंपनी के मध्य 1200 मेगावाट की पनबिजली परियोजना हेतु समझौता किया- नेपाल
- अमेरिकी अपीलीय अदालत के न्यायिक पद पर जिन्हें नियुक्त किया गया – न्यायाधीश अमूल थापर
- आयरलैंड में नवनिर्वाचित भारतीय मूल के प्रधानमंत्री का नाम – लियो वरादकर
- वर्ष 2017 के लिए 'विश्व पर्यावरण दिवस' का विषय क्या है – कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
- किस राज्य ने हाल ही में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की है – हरियाणा
- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया - सैयद गय्यूर-उल-हसन रिजवी
- भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली क्यूय आर सैम मिसाइल का सफल परीक्षण किया, यह परीक्षण किस जगह पर किया गया- चांदीपुर
- वह पत्रकार जिसे वर्ष 2017 के लिए रेड इंक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया – विनोद दुआ
Post a comment