Current Affairs for IBPS, Bank PO, Clerk, SSC CGL, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs June 2017 in Hindi at edujosh.com
- राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) के नये महानिदेशक के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है- शरद कुमार जैन
- आईटीटीएफ यूआरसी में शामिल होने वाले पहले भारतीय का नाम है- गणेश नीलकांत अय्यर
- किस राज्य की सरकार ने राज्य में भारत की पहली ‘एकल महिला पेंशन योजना’ शुरू की है- तेलंगाना
- राजधानी तथा शताब्दी एक्सप्रेस के उन्नयन के लिए भारतीय रेलवे द्वारा तैयार की गई नई परियोजना का नाम क्या है- ऑपरेशन स्वर्ण
- भारत का वह राज्य जहा शादियों से होने वाले पर्यावरण नुकसान से बचने के लिए ग्रीन प्रोटोकॉल लागू करने की घोषणा की गयी है – केरल
- हाल ही में यूएन महासभा के अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया - मीरोस्लाव लाजकैक
- 'द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस' पुस्तक के लेखक कौन है - अरुंधति रॉय
- भारत की अदालतों में 10 वर्षों से अधिक समय से लंबित मामलों के जल्द निपटान हेतु किस नियुक्ति की घोषणा की गयी – न्याय मित्र
- वह राज्य जिसमें राज्य बोर्ड की पुस्तकों को पाठ्यक्रम से हटाकर 2018-19 सत्र के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों का इस्तेमाल करने निर्देश जारी किया गया – उत्तर प्रदेश
- दुनिया की सबसे शांतिपूर्ण देशों की सूची में भारत का स्थान है – 137
Post a comment