Current Affairs for IBPS, Bank PO, Clerk, SSC CGL, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs July 2017 in Hindi at edujosh.com
- जीएसटी काउंसिल पैनल द्वारा राष्ट्रीय मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण के गठन के लिए इनकी अध्यक्षता में चयन समिति बनाई गयी है – पी के सिन्हा
- संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन ने किस देश में अल अक्सा मस्जिद को फिर से खोलने की मांग की है- इजराइल
- वह देश जहां विश्व की पहली तैरती हुई पवन चक्की लॉन्च की गयी – स्कॉटलैंड
- किस राज्य की सरकार ने राज्य में डिजिटल साक्षरता अभियान चलाने की घोषणा की- झारखण्ड
- वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने हाल ही में यूएस ओपन ख़िताब जीता – एच एस प्रोनॉय
- डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु झारखण्ड राज्य सरकार ने किस अभियान को शुरू करने की घोषणा की- प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान
- वह देश जिसने नई रक्षा मिसाइल प्रणाली बनाने की घोषणा की है- ईरान
- महिला क्रिकेट विश्वकप में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ किसे घोषित किया गया – टैमी बीमाउंट
- भारत में 5वीं ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन साइबर स्पेस 2017 का आयोजन नवंबर में किस जगह पर किया जाएगा- नई दिल्ली
- आरटीई (संशोधन) विधेयक के अनुसार शिक्षकों को पर्याप्त प्रशिक्षण हासिल करने की समयसीमा - 31 मार्च 2019
- भारत के पहले अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट का डिजाईन तैयार करने वाले वैज्ञानिक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रो. यू आर राव
- पीएमओ के संयुक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया- गोपाल बागले
- भारत सरकार द्वारा छह देशों के साथ समुद्री सुरक्षा के लिए आरंभ की गयी पहल – प्रोजेक्ट-75
- वह राज्य जिसमें हाल ही में स्वर्ण जयंती खंड योजना आरंभ की गयी है – हरियाणा
- रबिंदर सिंह किस देश की कोर्ट ऑफ अपील में भारतीय मूल के पहले सिख जज बने हैं- ब्रिटेन
- भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वर्ष 2017-2018 में जितने स्टेशनों पर 1100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है- 450 स्टेशन
- वह मोबाइल ऐप जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव के लिए लॉन्च किया गया – आरंभ
- भारत छठे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में चार स्वर्ण पदक सहित कुल जितने पदक जीतकर सातवें स्थान पर रहा- 11 पदक
- वह राज्य सरकार जिसने निर्भया योजना के तहत राज्य में 50 पिंक बसें चलाने का निर्णय लिया – उत्तर प्रदेश
- रिलायंस डिफेन्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा भारतीय नेवी के लिए हाल ही में लॉन्च किये गये दो नौसेनिक अपतटीय गश्ती जहाजों के नाम – शचि एवं श्रुति
- वह संस्था जिसने चाय की पैकेजिंग में स्टेपलर का प्रयोग नहीं किये जाने का निर्देश जारी किया - भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
- किस हाईकोर्ट ने स्कूलों, कॉलेजों में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का गायन अनिवार्य किया- मद्रास हाईकोर्ट
- नीति आयोग के अनुसार भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत
- मैडम तुसाद संग्रहालय में जिस अभिनेत्री की मोम की प्रतिमा स्थापित किए जाने की घोषणा की गयी- मधुबाला
- भारत और किस देश के बीच ऐतिहासिक असैन्य परमाणु सहयोग समझौता 20 जुलाई 2017 को लागू हो गया है- जापान
- सुंदर पिचाई को अल्फाबेट का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त गया है, अल्फाबेट क्या है- गूगल की पैरेंट कंपनी
- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने किस जगह पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की – इंडिया गेट
- वर्ष 2021 में पहली बार पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा- भारत
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बाढ़ बचाव कार्य हेतु कितने करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की- 500 करोड़
- किस केंद्रीय मंत्री ने नवगठित द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की पहली बैठक की अध्यक्षता की- केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
Post a Comment