Current Affairs for IBPS, Bank PO, Clerk, SSC CGL, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs July 2017 in Hindi at edujosh.com
- वह देश जिसने एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को अपना पहला थर्ड-जेंडर पासपोर्ट जारी किया है- पाकिस्तान
- वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसने भारत में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया है - विश्व बैंक
- केंद्र सरकार की वित्त वर्ष की नयी व्यवस्था की योजना के अनुसार वर्ष 2018 से इस महीने में बजट आ सकता है - नवम्बर
- किसने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया-2017 का ख़िताब हासिल किया – मानुषी छिल्लर
- किन्हें हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया - के. कस्तूरीरंगन
- भरता के किस शहर में सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का उद्घाटन किया गया - भोपाल
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कांगो में जिस बीमारी का अंत घोषित किया है- इबोला
- केंद्र सरकार और एडीबी ने किस राज्य में सड़क संपर्क बढ़ाने हेतु 220 मिलियन डॉलर का समझौता किया है- राजस्थान
- जीएसटी के लागू होते ही भारत के कितने राज्यों में चुंगी (चेक पोस्ट) समाप्त हो गयी है- 22
- हल ही में किस देश ने विशाल गैस क्षेत्र के विकास हेतु ईरान को 11 अरब डॉलर देने का प्रस्ताव दिया है- भारत
- पाकिस्तान टेस्ट किक्रेट टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया- सरफराज अहमद
- स्विट्जरलैंड के बैंक में जमा धन रखने के मामले में भारत फिसलकर किस स्थान पर पहुँच गया है-88वें
- केन्द्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में दूसरे हवाईअड्डे को मंजूरी प्रदान की, यह हवाईअड्डा किस स्थान पर बनाया जाएगा- जेवर
- रोमानिया के नये प्रधानमंत्री के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया - मिहाई तुदोसे
- वह दो भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति जिन्हें ग्रेट इमिग्रेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा - शांतनु नारायण और विवेक मूर्ति
- वह राज्य सरकार जिसने भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद राज्य आपदा की घोषणा की गयी - मणिपुर
- अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर कितने साल कर दी है- 60 साल
- अंकुश दहिया ने उलानबटोर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता- स्वर्ण पदक
- किस देश की टीम ने फीफा कन्फेडरेशन्स कप-2017 ख़िताब हासिल किया - जर्मनी
- किन्हें हाल ही में हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव पद पर नियुक्त किया गया - कैरी लैम
- वह अभिनेत्री जिसे हाल ही में स्किल इंडिया मिशन की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है - प्रियंका चोपड़ा
- किन्हें हाल ही में ब्रिटिश चिकित्सा संस्था बीएमए के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया - डॉ. कैलाश चंद
- भारत ने संयुक्त राष्ट्र के किस कोष में 500,000 डॉलर का योगदान दिया है- शांति स्थापना कोष
- किस राज्य ने अगले वित्त वर्ष से अलग कृषि बजट पेश करने का निर्णय लिया है- तेलंगाना
- वह टेनिस खिलाड़ी जिसने ईस्टबोर्न इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीता - नोवाक जोकोविच
- भारत की किस कंपनी ने एशिया-अफ्रीका-यूरोप (एएई-1) के लिए समुद्र के भीतर विश्व की सबसे लंबी केबल तार प्रणाली बिछाने की योजना आरंभ किया - रिलायंस जियो
- किस क्षेत्र विशेष को हाल ही में छः महीने के लिए ‘अशांत’ क्षेत्र घोषित किया गया - नागालैंड
- भारत के अटार्नी जनरल का पदभार किन्होने ग्रहण किया है - केके वेणुगोपाल
- केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के आयात पर कितने प्रतिशत सीमा शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू किया है- 10%
- किस सामाजिक कार्यकर्ता को भूख की समस्या पर काम करने के वजह से ब्रिटिश महारानी के ‘यंग लीडर्स’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है- अंकित कवात्रा
- आईटीबीपी का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया- आरके पचनंदा
- भारत ने नारकोटिक ड्रग्स को नियंत्रित करने हेतु हाल ही में जिस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया- थाईलैंड
- किन्हें हाल ही में आईसीसी के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया - इमरान ख्वाजा
- वह छात्र जिसने हाल ही में मात्र15 वर्ष की आयु में आईआईटी के लिए क्वालीफाई किया - अभय अग्रवाल
- भारत के किस शहर को फीफा ने अंडर-17 विश्व कप के लिए भारत के मैचों की मेजबानी सौंपी - दिल्ली
- वह देश जिसने हाल ही में आईसीबीएम मिसाइल का परीक्षण किया - उत्तर कोरिया
Post a Comment