Current Affairs for IBPS, Bank PO, Clerk, SSC CGL, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs July 2017 in Hindi at edujosh.com
- किस शहर में पहले गरीब नवाज़ कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया है- हैदराबाद
- किसे हाल ही में राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया - अशोक जैन
- भारत का पडोसी देश जिसके साथ मिलकर भारत ने मिज़ोरम की खावतलांगतुइपुइ नदी पर पुल बनाने का निर्णय लिया - बांग्लादेश
- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने संबंधी प्रस्ताव को पारित करने वाले अंतिम राज्य का नाम क्या है- जम्मू कश्मीर
- भारत-आसियान संबंधों पर किस संवाद का नौवां संस्करण हाल ही में सम्पन्न हुआ- दिल्ली संवाद
- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने हाल ही में किस राज्य में मक्का आधारित प्रथम मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी है- पंजाब
- किन्होने 'सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत' अभियान की शुरुआत की है- कैलाश सत्यार्थी
- भारत का वह शहर जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व हेरिटेज सिटी घोषित किया गया - अहमदाबाद
- जर्मनी के किस शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन 7 एवं 8 जुलाई 2017 को आयोजित किया गया- हेमबर्ग
- भारत द्वारा गणतंत्र दिवस 2018 के मुख्य अतिथि के रूप इन्हें बुलाया जा रहा है - आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष
- हाल ही में आरंभ किये गये विद्यार्थी-वैज्ञानिक संपर्क कार्यक्रम का नाम है - जिज्ञासा
- किस राज्य की फॉरेन्सिक साइंस लैब ने बीफ डिटेक्शन किट विकसित की है- महाराष्ट्रभारत, अमेरिका और जापान द्वारा किये जा रहे संयुक्त युद्धाभ्यास का नाम है - मालाबार-2017
- वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सुपर-30 कार्यक्रम आरंभ किया - उत्तराखंड
- किन्हें हाल ही में यूनान में भारत की राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - शम्मा जैन
- एआईआईबी ने किस राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए 329 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है- गुजरात
- भारत ने किस देश को फाइनल में हराकर एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीत लिया- पाकिस्तान
- वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स में भारत 165 देशों में किस स्थान पर है- 23वें
- वह देश जिसने वर्ष 2040 तक पेट्रोल एवं डीज़ल कारों पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की घोषणा की - फ्रांस
Post a Comment