Current Affairs for IBPS, Bank PO, Clerk, SSC CGL, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs July 2017 in Hindi at edujosh.com
- भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने किस पूर्व क्रिकेटर को श्रीलंकाई टीम को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया- चामिंडा वास
- हाल ही में जीएसटी ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया - जॉन जोसेफ
- नौसेनाओं का संयुक्त मालाबार नौसेना अभ्यास भारत के किस शहर में संपन्न हुआ- चेन्नई
- वस्तुा और सेवाकर परिषद (GST Council) ने जिस वस्तु पर उपकर बढ़ाने का फैसला किया- सिगरेट
- किस राज्य सरकार ने अलग पहचान के लिए राज्य का अलग झंडा डिजाइन तैयार करने हेतु 9 सदस्यों की समिति का गठन किया- कर्नाटक
- सूचना एवं प्रसारण मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार किन्हें सौंप दिया- स्मृति ईरानी
- भारतीय महिला क्रिकेटर जिसका निक नेम 'लेडी डिविलियर्स है- हरमनप्रीत कौर
- रक्षा उत्पादन विभाग ने किस केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम (सीपीएसई) के साथ समझौता किया- भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लि.
- वह अभिनेत्री जिसे आईफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ - आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)
- वह अभिनेता जिसे आईफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ - शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब)
- किन्हें हाल ही में यूनिसेफ ने ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है - लिली सिंह
- वह रेलवे स्टेशन जो भारत का पहला महिलाओं द्वारा संचालित रेलवे स्टेशन बना - माटुंगा
- भाजपा के किस वरिष्ठ नेता को लोकसभा सांसद के रूप में उनके योगदान हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया- लालकृष्ण आडवाणी
- जिस राज्य सरकार ने देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की - उत्तर प्रदेश
- गार्बीन मुगुरुजा ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया. मुगुरुजा ने किस खिलाड़ी को हराया- वीनस विलियम्स
- हाल ही में जितने पाकिस्तानी लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई- 114
- केन्द्री य मंत्रिमंडल ने हिंदुस्ताीन पेट्रोलियम लिमिटेड में सरकार की हिस्सेीदारी को किस पेट्रोलियम कम्पनी को बेचने की मंजूरी प्रदान की- ओएनजीसी
- केंद्र सरकार ने किस विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली वस्तुओं पर जीएसटी से छूट प्रदान की है- दिव्यांगों
- केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आरंभ की गयी योजना - आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना
- रॉक बैंड लिंकन पार्क के मुखिया का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया - चेस्टर बेनिंग्टन
- वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने हाल ही में महिला विश्वकप के दौरान नॉटआउट 171 रन बनाये - हरमनप्रीत कौर
- वह राज्य जिसमें इज़राइल द्वारा फूलों और संतरे की खेती में तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी - मध्य प्रदेश
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरंभ की गयी पेंशन योजना व्यय वंदना योजना में ब्याज दर कितनी है - 8 प्रतिशत
- वह देश जिसने हाल ही में विवादास्पद आतंकवाद निरोधक बिल पारित किया - फ्रांस
- 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च नंबर लाने पर प्रणब मुखर्जी शैक्षिणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया - अमन अग्रवाल
- वह राज्य सरकार जिसने 10वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बैग का वजन अधिकतम पांच किलोग्राम तक होने का आदेश जारी किया - तेलंगाना
- बीसीसीआइ ने विश्व कप 2019 के लिए किस पूर्व क्रिकेटर को बल्लेबाजी सहायक कोच नियुक्त किया- संजय बांगर
- हाल ही में निर्वाचित हुए देश के 14वें राष्ट्रपति किस राज्य से सम्बंधित हैं- उत्तर प्रदेश
- हाल ही में भारत ने किस देश के गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए सोलर परियोजना आरंभ की है - मिस्र
- वह राष्ट्रीय दल प्रमुख जिसने हाल ही में राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया - मायावती
- हरियाणा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता और रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए आरंभ किया गया कार्यक्रम कौन सा है - सक्षम हरियाणा
- यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ने किस संस्था के सहयोग से किया- यूनीसेफ
- नगालैंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया- टीआर जीलियांग
- भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु आरंभ किया गया एकीकृत मोबाइल एप्प जिसके माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है - सारथी
- वह महिला शॉटपुट खिलाड़ी जिसे डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर अस्थाई रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया - मनप्रीत कौर
Post a Comment