Current Affairs Update for IBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, SBI Clerk, SSC, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs August 2017 in Hindi at edujosh.com
- राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में कौन सा स्थान हासिल किया - दूसरा
- वह पहला खाड़ी देश जिसने विदेशी नागरिकों को स्थायी नागरिकता देने के लिए मंजूरी दी है – कतर
- संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीफ निर्यातक देशों की सूची में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – तीसरा
- हाल ही में IRDA ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल को किस कंपनी के बीमा कारोबार को संभालने का निर्देश दिया - सहारा
- केंद्र सरकार ने स्वच्छता जन आंदोलन ‘स्वच्छता सर्वेक्षण - 2018’ के लिए प्रेरणा गीत ‘स्वच्छता की ज्योति जगी है' किसके द्वारा लिखी गई है- प्रसून जोशी
- किस राज्य में जीएसटी लागू करने के लिए लोकसभा द्वारा केंद्रीय माल और सेवा कर विधेयक-2017 पारित किया गया – जम्मू एवं कश्मीर
- राज्यसभा ने 01 अगस्त 2017 को संविधान संशोधन विधेयक-2017 पारित किया, यह संशोधन कितने नंबर पर आता है - 123वां
- हरियाणा के गावों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया – म्हारा गांव जगमग गांव
- किस राज्य में शिक्षकों द्वारा क्लास में मोबाइल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है – हरियाणा
- सिडबी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया – मोहम्मद मुस्तफा
- अंतरिक्ष की कक्षा में उपग्रह को स्थापित करने में सक्षम रॉकेट का ईरान ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया, रॉकेट का यह नाम है- फिनिक्स रॉकेट
- इज़राइल के द्वारा प्रक्षेपित किये गये पहले पर्यावरण अनुसंधान सेटेलाईट का नाम क्या है – वीनस
- नीति आयोग के उपाध्यषक्ष का नाम बताएं जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया - अरविंद पनगढ़िया
- मोबाइल एप्प का नाम बताएं जिसे भारतीय सेना द्वारा सैन्य कर्मियों की सहायता के लिए शुरू किया गया है – हमराज़
- इंग्लैंड के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला प्रेसिडेंट के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – ब्रेंडा मर्जोरी
- भारत की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संयुक्त सचिव नियुक्त किसे नियुक्त किया गया – भारत लाल
- वेनेजुएला के राष्ट्रपति का नाम क्या है ? - निकोलस मादुरो
- भारत ने फीबा एशिया कप के फाइनल में किस देश को हराया- कजाखस्तान
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा तैयार किये गये भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम क्या है – मंत्रा
- एसबीआई ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर वार्षिक ब्याज दर कितनी कर दी है- 3.5%
- भ्रष्टाचार, जातिवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले पांच वर्ष के लिए किस अभियान को शुरू करने की घोषणा की - संकल्प से सिद्धी
- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली को किस जोन में रखा गया है – ज़ोन 4
- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है - 425 करोड़
- सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के राज्यसभा चुनावों में नोटा का प्रावधान करने संबंधी निर्वाचन आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया- गुजरात
Post a Comment