Current Affairs / GK Update for IBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, SBI Clerk, SSC, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs September 2017 in Hindi at edujosh.com
- राष्ट्रीय पोषण रणनीति किस संस्था ने जरी किया है - नीति आयोग
- हाल ही में किसे राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – नीता अंबानी
- केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित भारत की किस योजना को मेलाका, मलेशिया में लागू किया गया है -उजाला योजना
- भारत में उजाला योजना किसके द्वारा चलाई जाती है - ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल)
- हाल में कोलकाता आर्कडायसिस ने किसे सह-संरक्षक घोषित किया - मदर टेरेसा
- केन्द्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल माध्यम किस पोर्टल की शुरुआत की - दीक्षा पोर्टल (www.diksha.gov.in)
- हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए किस कार्यक्रम का आयोजन किया है - पूर्वोत्तर कॉलिंग
- प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) का नया उपाध्यक्ष किन्हें चुना गया - विवेक गोयनका
- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया. यह प्रतिवर्ष पूरे विश्व में कब मनाया जाता है - 08 सितम्बर
- दक्षिण अफ्रीका में आयोजित मिसेज यूनिवर्स क्वीन का खिताब किसने जीता है - श्वेता अठवाल
- अमेरिका ने पाकिस्तान के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को अमेरिका में बैन कर दिया, उस बैंक का नाम बताएं - एचबीएल (न्यूयार्क में है )
- पीएनबी और बीएसएनएल ने मोबाइल वॉलेट के लिए समझौता किया, मोबाइल वॉलेट का नाम क्या है - स्पीड पे
- केंद्र सरकार ने विमान में अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों पर कितने समय का प्रतिबन्ध लगाने का प्रावधान किया है - आजीवन
- केंद्र सरकार ने विमान में अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों के लिए कौन सी सूची बनाने का निर्णय किया है - नो फ्लाई सूची
Post a comment