Current Affairs Update for IBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, SBI Clerk, SSC, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs September 2017 in Hindi at edujosh.com
- 'सुसाइड गेम' के नाम से विख्यात ब्लू व्हेल गेम को किस देश में सर्वाधिक सर्च किया जा रहा है- भारत
- भारतीय मूल के पूर्व नौकरशाह जिन्हें सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है , उनका नाम क्या है- जे वाई पिल्लई
- किस अर्थशास्त्री ने हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला - राजीव कुमार
- आरबीआई के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत पुराने नोट बैंकों में वापस लौट आए- 99 फीसदी
- वह संस्थान जिसने हाल ही में पूरे देश की पुलिस के लिए स्मार्ट यूनिफॉर्म तैयार की - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन (अहमदाबाद)
- ब्लू व्हेल गेम का निर्माण करने के कारण जिस लड़की को गिरफ्तार किया गया उसका नाम क्या है - फिलिप ब्यूडेइकिन
- भारत के नए नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक ( CAG) किन्हें नियुक्त किया गया है - राजीव महर्षि
- केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की तिथि बढाकर कितनी कर दी है - 31 दिसंबर 2017 तक
- किस राज्य सरकार ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के तहत अपने राज्य को 6 महीने के लिए अशांत घोषित कर दिया है ? - असम
- विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (जर्मनी के शहर हैम्बर्ग) में भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीता उनका नाम क्या है ? - गौरव बिधूड़ी
Post a comment