Current Affairs Update for IBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, SBI Clerk, SSC, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs September 2017 in Hindi at edujosh.com
- किस संस्था ने कहा की EVM की आलोचना की जा सकती है ? - सुप्रीमकोर्ट
- 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बनने वाले खिलाडी का नाम क्या है ? - महेंद्र सिंह धोनी
- रक्षा मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाली दूसरी भारतीय महिला कौन बनी? - निर्मला सीतारामण
- Note: इससे पहले इंदिरा गाँधी रक्षा मंत्री रह चुकी है.
- भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री कौन है ? - निर्मला सीतारामण
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के रूप में किसने शपथ ली ? - धर्मेंद्र प्रधान
- रेल मंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण की ? - पियूष गोयल
- उत्तर कोरिया ने छठा परमाणु परीक्षण किया जो उसके पांचवे परमाणु परीक्षण कितना गुना ज्यादा शक्तिशाली था - 10
- भारत में अमेरिका के नये राजदूत का नाम क्या है ? - केनिथ जस्टर, (यह रिचर्ड वर्मा का स्थान लेंगे)
- हाल ही में भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच को उनके पद से बर्खास्त किया गया, उनका नाम क्या है - रोलेंट ओल्टमेंस
- ब्रिक्स देशों के 9वें शिखर सम्मलेन 2017 का शुभारंभ कहा हुआ ?- ज़ियामेन (चीन)
- फीफा अंडर-17 विश्व कप के गीत 'कर के दिखला दे गोल' के बोल किसने लिखे हैं - अमिताभ भट्टाचार्य
- हाल ही में ताइवान के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है - लिन चुआन
- भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक को ‘टू बिग टू फेल’ लिस्ट में शामिल किया है ? - एचडीएफसी
Post a comment