Current Affairs Update for IBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, SBI Clerk, SSC, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs August 2017 in Hindi at edujosh.com
- किस राज्य की विधानसभा में नारियल को पेड़ मानने सम्बंधित विधेयक पारित हुआ है- गोवा
- किसे डब्ल्यूएचओ का सदभावना दूत नियुक्त किया गया- मिल्खा सिंह
- हाल ही में भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किन्हें चयनित किया गया – जस्टिस दीपक मिश्रा
- किस खिलाड़ी ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस के के लिए उसेन बोल्ट को हरा दिया – जस्टिन गैटलिन
- पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' की उपाधि से सम्मानित महिला का नाम क्या है -डॉक्टर रूथ फ़ॉ
- भारत का सबसे कम औसत उम्र वाला राया – असम
- भारत का सबसे अधिक औसत आयु वाला राज्य – केरल
- किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखा गया है- मुगलसराय
- एम वेंकैया नायडू स्थान के हिसाब से कौन से उपराष्ट्रपति बने - तेरहवें
- किस देश में ब्लू फ्लैग सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है – इज़राइल
- हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत कितने स्थान पर है- 97वें
- ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स की 43 देशों की सूची में भारत का स्थान क्या है – 43वां
- कतर ने भारत सहित कितने देशों को वीज़ा रहित प्रवेश की अनुमति दे डी है – 80
- भारतीय मूल के किस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा- देव पटेल
- एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति के लिए आरंभ किए गये वेबपोर्टल का नाम क्या है - www.ncertbooks.ncert.gov.in
- भारत के 13वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण किसने कराई- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- भारत सरकार ने किस फिल्म अभिनेता को भारत स्वच्छ अभियान का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार
- किस राज्य में केंद्र सरकार ने अशांत क्षेत्र घोषित करके अफस्पा लागू कर दिया – असम
- किस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सर्विस की शुरुआत की है- आईसीआईसीआई
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधान सभा को स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार प्राप्त है - 35A
- सरकार ने अगले 3 वर्षों में कितने लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है- 1 करोड़
- भारत का पहला एफएम रेडियो मेट्रो स्टेशन कहा बनाया गया है – लखनऊ
- भारत छोड़ो आंदोलन की कौन सी सालगिरह मनाई गई- 75वी
Post a comment