Current Affairs / GK Update for IBPS PO, IBPS Clerk, SBI PO, SBI Clerk, SSC, Railways, LIC, and other competitive examination. Read current affairs September 2017 in Hindi at edujosh.com
- किस देश ने हाल ही में बुर्का पहनने और सार्वजनिक स्थानों एवं इमारतों में चेहरा छुपाने वाली अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया – ऑस्ट्रिया
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में किसने शपथ ग्रहण की- राजीव महर्षि
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण हेतु एक योजना को स्वीकृति प्रदान की, योजना का नाम है- अम्ब्रेला
- उपराष्ट्रलपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा विमोचित पुस्तक ‘सिक्योबरिंग इंडिया द मोदी वे’ के लेखक हैं- नितिन गोखले
Also Read: Current Affairs August 2017
- किस उद्योगपति हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कहा कि अगले दशक तक भारत की अर्थव्यवस्था तीन गुना हो जाएगी – मुकेश अंबानी
- हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा जारी किये गये शोधपत्र में ब्लैक होल से जिन तरंगों की पहचान की गयी - गुरुत्वीय तरंगें
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बचत खाते में न्यूनतम राशि 5000 रुपये से घटाकर कर कितना कर दिया है – 3000 रुपये
- किस राज्य में पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का भी उपयोग किया जायेगा – गुजरात
- भारतीय स्टेट बैंक के नये नियमों के अनुसार खाता खुलवाने के कितने दिनों के अन्दर खाता बंद करवाने पर ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा – 14 दिन
- फोर्ब्स द्वारा जारी शक्तिशाली महिला उद्यमियों की सूची में चंदा कोचर के अलावा दूसरी महिला का नाम क्या है- शिखा शर्मा
- बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए विकसित की गयी प्रणाली का नाम है- ट्रॉल
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल चिकित्सा सेवा के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर कितनी कर दी है - 65
- बीसीसी द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाडी को स्थान दिया गया है- मिताली राज
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी अध्यक्षता में आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया है- बिवेक देबरॉय
- किस देश ने अपनी खुद की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी स्थापित करने की घोषणा की- आस्ट्रेलिया
- वह पहलवान जिसने वर्ष 2017 के एशियाई इंडोर खेलों में स्वर्ण पदक जीता- बजरंग पुनिया
- किसे छह साल के लिए तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किया गया है- मुकुल रॉय
- भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने कुश्ती कोच को निलंबित कर दिया. उनका नाम क्या है - कृपाशंकर पटेल
- हुआवेई टेलीकम्युनिकेशन इंडिया ने 5जी नेटवर्क के विकास हेतु भारत की किस टेलिकॉम कंपनी के साथ गठजोड़ किया – भारती एयरटेल
- डाबर ने अपने उत्पाद बिक्री करने हेतु जिस ई कॉमर्स कम्पनी के साथ समझौता किया- अमेजन
- हाल में मनाये गये विश्व समुद्री दिवस-2017 का विषय था - जहाजों, बंदरगाहों और लोगों को जोड़ना
- ‘खेल सबके लिए’ राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन नई दिल्ली में जिसने किया- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर
- किस देश के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने मध्यावधि चुनाव की घोषणा की है- जापान
- हाल ही में किस बंदरगाह का नया नाम दीनदयाल बंदरगाह रखा गया है- कांडला
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जिस खेल में नये नियमों की घोषणा की गयी. जिसके तहत रेड कार्ड का नियम आरम्भ किया गया- क्रिकेट
- सऊदी अरब में किसने आदेश जारी करते हुए महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की मंजूरी प्रदान की - किंग सलमान
- एंजेला मर्केल चौथी बार किस देश की चांसलर चुनी गयीं हैं - जर्मनी
- मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में किसे एक साल का विस्तार दिया गया- अरविंद सुब्रमण्यन
- प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने हेतु किस नई योजना की शुरुआत की- पॉवर फॉर ऑल
- किस देश ने आतंरिक कारणों से व्हाट्सएप पर रोक लगाई है - चीन
- श्रीनगर निवासी 18 वर्ष के किस युवक को ‘स्वच्छता ही सेवा’ का एम्बेसडर नियुक्त किया गया- बिलाल डार
- भारत ने 24 सितम्बर 2017 को लगातार तीसरे एकदिवसीय में जिस देश को हराकर क्रिकेट श्रंखला जीती है- ऑस्ट्रेलिया
- किस राज्य प्रदेश में 'लाभ के पद' पर होने के कारण 21 विधायकों का वेतन-भत्ता रोका गया- कर्नाटक
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जितने देशों पर अमेरिका यात्रा हेतु पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध लगाया- आठ
- किस केन्द्रीय मंत्री ने बाल श्रम के राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘पेंसिल’ पोर्टल का शुभारंभ किया- राजनाथ सिंह
- किस तेल कम्पनी ने एचपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की- ओएनजीसी
- जिस भारतीय युवा शटलर ने हाल ही में बेल्जियम जूनियर ओपन बैडमिंटन का खिताब जीत लिया- वैष्णवी रेड्डी
- वह भारतीय कंपनी जो विश्व की तीसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बन गई- रिलायंस इंजस्ट्रीज लिमिटेड
- नीति आयोग ने किस राज्य में ‘साथ’ कार्यक्रम की शुरुआत की- असम
- हाल ही में विश्व परमाणु उद्योग स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार, भारत का परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठानों मे स्थान है- तीसरा
- देश में साइंस में डॉक्टरेट हासिल करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक जिन्हें गूगल ने डूडल बनाकर सम्मानित किया- असीमा चटर्जी
- हाल ही में किस देश ने मध्यम दूरी की एक नई मिसाइल ‘खुरमशहर’ का सफल परीक्षण किया- ईरान
- केंद्र सरकार ने किस योजना के बैक अप हेतु एलपीजी पंचायत पहल को लॉन्च करने की घोषणा की- उज्ज्वला योजना
- किस केन्द्रीय मंत्री ने पुड्डुचेरी में "हुनर हाट" का उद्घाटन किया- मुख्तार अब्बास नकवी
Post a comment