1. त्रिपुरा में जैविक खेती के लिए 2000 हेक्टेयर भूमि को प्रमाणित किया गया
त्रिपुरा में कृषि के लिए चिन्हित की गई 9000 हेक्टेयर भूमि में से जैविक खेती के लिए 2000 हेक्टेयर भूमि को प्रमाणित किया गया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव, राज्यपाल : रमेश बैस
2. भारत ने भू-जल सुधर के लिए 450 US मिलियन डॉलर के ऋण समझौता
भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ 450 US मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस समझौते का उद्देश्य राष्ट्रीय कार्यक्रम "अटल भू-जल योजना : राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम" का सहयोग करना है। यह केंद्र सरकार को भूजल संस्थानों को मजबूत करने के अलावा देश में गिरते भू-जल स्तर को रोकने में मदद करेगा. अटल भू जल योजना इन सात राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र लागू की जाएगी. विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड मालपास
3. बंगाली अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तपसपाल का मुम्बई में निधन
बंगाली फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तपसपाल का 18 फ़रवरी 2020 को मुम्बई में निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे.
4. सचिन तेंदुलकर को लॉरियस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट के लिए चुना गया
क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पिछले 20 वर्षों में लॉरियस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट के लिए चुना गया है। 2011 में विश्व कप में भारत की जीत के बाद टीम के खिलाडि़यों ने उन्हें कंधों पर बिठाकर घुमाया था।
5. भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने राधाकिशन दमानी
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक श्री राधाकिशन दमानी 17.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भ्हारत के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. श्री दमानी 'डी-मार्ट' के नाम से कारोबार करते है. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी है.
6. GoAir के नए सीईओ बने विनय दूबे
GoAir ने विनय दूबे को अपना नया CEO नियुक्त किया है. विनय डूबे जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है. लगभग एक साल से यह पद रिक्त पड़ा था.
7. बिहार ने शुरू किया 'प्यार का पौधा' अभियान
बिहार राज्य सरकार के पर्यावरण और वन विभाग ने पटना में 'प्यार का पौधा' अभियान शुरू किया है. यह अभियान राज्य में पेड़-पौधे लगाने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है ताकि बिहार को हरा-भरा बनाने में सफलता मिल सके. बिहार के मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार, राज्यपाल: फागू चौहान.
8. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 नई दिल्ली में शुरू
18 फ़रवरी 2020 को एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप 2020 नई दिल्ली में शुरू हुई. इस चैम्पियनशिप की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के के. डी. जाधव हॉल में की गई है. इस चैम्पियनशिप में कुल 30 भार वर्ग (पुरूषों और महिलाओं) के मुकाबले होंगे. इससे पहले भारत ने वर्ष 2017 में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया था. 2018 में इसका आयोजन किर्गिस्तान और 2019 में चीन में किया गया था.
9. जम्मू-कश्मीर में 94 प्रतिशत राजस्व दस्तावेज डिजिटल
जम्मू-कश्मीर में राजस्व दस्तावेजों के 94 प्रतिशत का अब तक डिजिटीकरण किया जा चुका है। राजस्व संबंधी पुराने नक्शों में से 98 प्रतिशत अब तक स्कैन कर लिए गए हैं। डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड नवीकरण कार्यक्रम के भूमि रिकॉर्ड डिजिटीकरण के तहत जमाबंदी का 69 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. जम्मे कश्मीर के उप-राज्यपाल: गिरीश चन्द्र मुर्मू
10. राष्ट्रीय डोपिंग रोघी एजेंसी ने अमित दहिया पर 4 चार साल का बैन लगाया
राष्ट्रीय डोपिंग रोघी एजेंसी (National Anti Doping Agency) ने हरियाणा के जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) के खिलाड़ी अमित दहिया पर 4 चार वर्ष का प्रितिबंध लगाया है. सैंपल जांच प्रक्रिया के दौरान बचने और अधिकारी को धोका देने के आरोप में यह प्रतिबन्ध लगाया गया है.
Post a comment