1. भारत-बांग्लादेश संयुक्त अभ्यास SAMPRITI-IX: मेघालय में किया जाएगा आयोजित
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास SAMPRITI-IX का 9 वां संस्करण मेघालय के उमरोई में आयोजित किया जाएगा
2. WHO ने कोरोनावायरस (Coronavirus) प्रकोप के कारण अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल स्थिति की घोषणा की है. यह घोषणा Coronavirus के 18 अन्य देशों में फैलने के कारन की गई है. इसकी शुरुआत चीन में हुई थी.
3. गोवा में के राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का अनावरण
2020 के राष्ट्रीय खेल के 36 वें संस्करण का आयोजन गोवा के पंजी में 20 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2020 तक होगा. 2020 के राष्ट्रीय खेलों का आधिकारिक शुभंकर 'रूबीगुला', फ्लेम-थ्रोटेड बुलबुल या 'कलगी बुलबुल' है. कलगी बुलबुल गोवा का राजकीय पक्षी है.
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास SAMPRITI-IX का 9 वां संस्करण मेघालय के उमरोई में आयोजित किया जाएगा
2. WHO ने कोरोनावायरस (Coronavirus) प्रकोप के कारण अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल स्थिति की घोषणा की है. यह घोषणा Coronavirus के 18 अन्य देशों में फैलने के कारन की गई है. इसकी शुरुआत चीन में हुई थी.
3. गोवा में के राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का अनावरण
2020 के राष्ट्रीय खेल के 36 वें संस्करण का आयोजन गोवा के पंजी में 20 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2020 तक होगा. 2020 के राष्ट्रीय खेलों का आधिकारिक शुभंकर 'रूबीगुला', फ्लेम-थ्रोटेड बुलबुल या 'कलगी बुलबुल' है. कलगी बुलबुल गोवा का राजकीय पक्षी है.
Post a Comment