हस्तशिल्प और दिव्यांग शिल्पकारों और उद्मियों के उत्पादों को बढावा देने लिए आयोजित एकम मेला कल नई दिल्ली में आरम्भ हुआ। सप्ताह भरे चलने वाले इस मेले में 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के करीब 80 दिव्यांग उद्मी, शिल्पकार और संगठन भाग ले रहे हैं।
एकम मेला दिव्यांगजनों उद्मिता और व्यापार कौशल को बढावा देने तथा उनके उत्पादों के लिए बिक्री मंच और ब्रांड देने का प्रयास है। ब्रांड का नाम "एकम" चुना गया है। EKAM जो उद्यमिता, ज्ञान, जागरूकता, मार्केटिंग का प्रतीक है।
एकम मेला दिव्यांगजनों उद्मिता और व्यापार कौशल को बढावा देने तथा उनके उत्पादों के लिए बिक्री मंच और ब्रांड देने का प्रयास है। ब्रांड का नाम "एकम" चुना गया है। EKAM जो उद्यमिता, ज्ञान, जागरूकता, मार्केटिंग का प्रतीक है।
Post a comment