डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने भारतीय सेना को स्वदेश में विकसित 'भारत' ड्रोन उपलब्ध कराए हैं जिससे सीमा पर सटीक निगरानी होगी. ये ड्रोन डीआरडीओ की चंडीगढ़ स्थित प्रयोगशाला ने विकसित किया है. इस ड्रोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से लैस किया गया है जिससे यह दोस्तों और दुश्मनों के बीच फर्क करके उसी हिसाब से काम कर सके.
यह अत्याधुनिक नाइट विजन सुविधा से भी लैस है. यह घने जंगल में छिपे इंसानों का पता लगा सकता है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि रडार भी इसे डिटेक्ट नहीं कर सकता है.
Post a comment