नेल्सन मंडेला पुरस्कार की स्थापन वर्ष 2014 में की गई थी. यह हर पांच साल में दिया जाता है.
July 20, 2020


मोरिसाना कॉयेट और मारियाना वर्दिनॉयनिस को नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2020 के विजेता चुने गये हैं. इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष तिजानी मुहम्मद-बंदे ने की है. यह पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है, जो मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं.
Post a comment