संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा अपना पहला "मंगल" मिशन "Hope" लॉन्च किया है. यह जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. इस मानव रहित "होप" मंगल मिशन के सात महीनों की यात्रा के बाद फरवरी 2021 तक मंगल की कक्षा में प्रवेश करने की उम्मीद है. "होप" मिशन की आगे की यात्रा दुबई के मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र (MBRSC) के द्वारा ट्रैक की जाएगी.
होप में तीन अलग-अलग उपकरण लगे हैं जिसमे एक इमेजर और दो स्पेक्ट्रोमीटर लगे हैं. 'होप मिशन' का दूसरा नाम 'एमिरेट्स मार्स मिशन' है, इसकी लागत 200 मिलियन डॉलर है.
Hii sir ji
ReplyDeleteHey !
Delete