स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर शीर्ष स्थान पर रहा. आपको बता दे इंदौर लगातार चौथी बार साल 2016 से ही इस सर्वेक्षण में शीर्ष पर बना हुआ है. देश के स्वच्छ शहरों में सूरत दूसरे स्थान पर और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा. इस सर्वेक्षण में पंजाब के जालंधर शहर को देश के सबसे स्वच्छ कैंटोंमेंट (सबसे स्वाच छावनी) का खिताब मिला है.
2016 में स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की गई थी और शीर्ष स्थान मैसूर को मिला था.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के टॉप-10 शहरों का नाम : इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, विजयवाडा, अहमदाबाद, राजकोट, भोपाल, चंडीगढ़, विशाखापत्तनम, वडोदरा
Post a comment