चीन ने ऊर्जा उत्पादन शुरू करने के लिए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े जलविद्युत बांध, बैहेतन बांध (Baihetan Dam) की पहली दो unit को शुरू कर दिया है. यह बांध दक्षिण-पश्चिमी चीन में जिंशा नदी (Jinsha River) पर बनाया गया गया है जो कि 289 मीटर (यानि 954 फुट) लम्बा डबल-वक्रता वाला आर्क बांध है.
बैहेतन हाइड्रोपावर स्टेशन में एक मीलियन किलोवाट का जेनरेटर लगाया गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह जेनरेटर 50 मीटर से ज्यादा ऊंचा है और इसका वजन 8 हजार टन है. इसके चीफ इंजीनियर ने दावा किया है कि 10 लाख किलोवाट का ये जेनरेटर एक सामान्य चीनी परिवार को 400 सालों तक बिजली दे सकता है.
Post a Comment