भारतीय मूल के 12 वर्षीय अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी अभिमन्यु मिश्रा (Abhimanyu Mishra) पूरी दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सर्जेई कर्जाकिन के नाम था जब 2002 में वो ग्रैंड मास्टर बने थे, उस वक्त सर्जेई कर्जाकिन की उम्र 12 साल और सात महीने थी. लेकिन अभिमन्यु मिश्रा ने ये कारनामा 12 साल, 4 माह, 25 दिन की उम्र में कर दिखाया है.
July 03, 2021


Post a Comment