उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कर्णाटक की राजधानी बंगलुरू में 'खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल' (KIUG-Khelo India University Games) का उद्घाटन किया. कोविड माहामारी के बाद खेलों का य़ह सबसे बड़ा आयोजन है.
केन्द्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मुताबिक इसमें 190 विश्वविद्यालयों के लगभग 3900 खिलाड़ी भाग लेंगे. ये खेल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बगैर आयोजित होंगे. यह Khelo India University Games का दूसरा संस्करण है. इससे पहले साल 2020 में पहला संस्करण ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था.
Khelo India University Games का मुख्यालय : नई दिल्ली
Post a Comment